Thursday 23 August 2012

Rising Star Of Bollywood

  भय देओल भारतीय सिनेमा के सबसे काबिल सितारों में से एक है इनका सहज अभिनय परदे पर सामान्य
किरदारों को जीवंत कर देता है फिल्म ओये लकी लकी ओये के प्रसिद्ध चोर बंटी को परदे पर साकार करना एक
चुनौती पूर्ण कार्य था जिसे अभय ने अत्यंत सहजता से निभाया आज के आधुनिक देवदास के किरदार को जिस
शिद्धत से अभय ने जिया वह काबिले तारीफ है आज के समय में जहाँ स्टारपुत्र एक्टिंग को अपनी फॅमिली
बिज़नस की तरह चला रहे है वैसे में अभय जैसे सितारों से ही उम्मीद बचती हैजो इस कठिन समय में भारतीय
सिनेमा को बचाए रखने में सक्षम है अभय जैसे सितारों की वजह से भारतीय सिनेमा का स्वर्णिम युग फिर आएगा


 
 

 
जिस कलाकार  ने सबका दिल जीता एक खलनायक के किरदार को बेहद खूबसूरती के साथ निबाहकर उसका नाम है सोनू सूद .जवानी के अमिताभ की याद दिलाते है सोनू सूद  ऐसा जया बच्चन भी मानती है .दबंग फिल्म की कामयाबी के बाद कटरीना कैफ ये जानने के लिए बेहद उतावली थी कि कोई इतना सुन्दर और फिट कैसे रह सकता है तो वो सलमान नहीं सोनू सूद को तलाश रही थी .तो क्या हम भी मानले की हमें दूसरा अमिताभ मिल गया .